IND U-19 vs ENG U-19: काम नहीं आया फ्लिंटॉफ के बेटे का अर्धशतक, वैभव के तूफान से भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से पटका

 


स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गेंदबाजों के दमदार खेल के बाद वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी के दम पर भारत की अंडर-19 टीम ने शुक्रवार को पहले वनडे मैच में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम को छह विकेट से हरा दिया। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया और पूरी टीम 42.2 ओवरों में 174 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत ने ये टारगेट 24 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

वैभव ने इस मैच में एक बार फिर अपनी तूफानी बल्लेबाजी दिखाई और जीत की इबारत लिखी। उन्होंने 19 गेंदों पर 48 रन बनाए जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनके अलावा अभिज्ञान कुंडू ने 45 रनों की नाबाद पारी खेल जीत की औपचारिकताओं को पूरा किया।

वैभव ने मचाया कोहराम

वैभव ने कप्तान आयुश महात्रे के साथ मिलकर टीम को तूफानी शुरुआत दी। इसमें वैभव का बल्ला ज्यादा तेजी से चला। आयुष आराम से खेल रहे थे तो वैभव चौके-छक्कों की बारिश कर रहे थे। दोनों ने मिलकर 7.3 ओवरों में 71 रन ठोक दिए। यहां सूर्यवंशी आउट हो गए। उनके बाद कप्तान आयुष भी 79 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट लिए। उन्होंने 30 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 21 रनों की पारी खेली।

मौलायाराजसिंह चावड़ा ने 15 गेंदों पर 16 रन बनाए। उनके बाद विहान मल्होत्रा भी पवेलियन लौट लिए। उन्होंने 18 रन बनाए। अभिज्ञान और राहुल कुमार ने अंत में नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। अभिज्ञान ने 34 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए। राहुल 25 गेंदों पर 17 रन बनाने में सफल रहे। अपनी पारी में उन्होंने एक चौका मारा।

फ्लिंटॉफ का अर्धशतक

इससे पहले इंग्लैंड की टीम के पूर्व ऑलराउंडर एड्रंयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी ने अर्धशतकीय पारी खेली जो काम नहीं आ सकी। टीम के छह बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके। बीजे डॉकिंस और इसाक मोहम्मद ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। डॉकिंस को हेनिल पटेल ने अपना शिकार बनाया। वह 18 रन ही बना सके। उनके जाने के बाद बेन मायेस और मोहम्मद ने 42 रनों की पारी खेलते हुए इंग्लैंड को संभाला। मोहम्मद इनान ने इसाक को पवेलियन भेज भारत को दूसरी सफलता दिलाई।

इससे पहले इंग्लैंड की टीम के पूर्व ऑलराउंडर एड्रंयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी ने अर्धशतकीय पारी खेली जो काम नहीं आ सकी। टीम के छह बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके। बीजे डॉकिंस और इसाक मोहम्मद ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। डॉकिंस को हेनिल पटेल ने अपना शिकार बनाया। वह 18 रन ही बना सके। उनके जाने के बाद बेन मायेस और मोहम्मद ने 42 रनों की पारी खेलते हुए इंग्लैंड को संभाला। मोहम्मद इनान ने इसाक को पवेलियन भेज भारत को दूसरी सफलता दिलाई।

उनके बाद आए फ्लिंटॉफ ने अपना बल्ला संभाला और टीम को मुश्किल में से बाहर निकालने की कोशिश की। हालांकि, दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। फ्लिंटॉफ ने 90 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। वह टीम के आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुए। भारत की तरफ से कनिष्क चौहान ने तीन विकेट लिए। हेनिल पटेल, आरएस एमब्रिस, मोहम्मद इनान ने दो-दो विकेट लिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form